ठेकेदार की लापरवाही वाहन चालकों के लिए बन रही परेशानी…
– भले ही पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया है, लेकिन निर्माण में ठेकेदार ने भी लापरवाही करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है, यही कारण है कि आज वाहन चालक ठेकेदार की लापरवाही का खमियाजा भुगत रहे है।
जी हां, पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरुंदा से जिला मुख्यालय तक सीसी सड़क का निर्माण हुआ। जिसे दो ठेकेदार द्वारा बनाया गया, जहाॅ पहले कोसमी से लेकर सीहोर तक ओर दूसरा ठेका कोसमी से लेकर भेरुंदा तक ठेकेदार द्वारा बनाई गई।
लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण के दौरान इस कदर लापरवाही बरत गई कि सड़क का घटिया निर्माण ही कर दिया है और सड़क में गढ्ढे हो रहे, तो कई जगह से सड़क में दरारे आ गई।
वही ग्राम भादाकुई बस स्टैंड, गुलरपुरा रोड़ के पास सड़क का लेबल ही नही मिलाया गया और सड़क को करीब 3 से 4 इंच दोनो रोड को ऊँचा- नीचा कर बना दिया गया, यही कारण है कि आज दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है।
बता दे कि विगत दिनो कई दुर्घटना हो गई है, कुछ दिन पूर्व होशंगाबाद से लाड़कुई आ रहे दो युवक भी रात मे दुर्घटना का शिकार हो गए, जिन्हे मामूली चोटे आई, वही देखने वाली बात यह है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा होने से भी इनकार नही किया जा सकता है।
फिलहाल अब देखना होंगा की, सम्बधित विभाग इस ओर कोई ध्यान देता है या ठेकेदार की लापरवाही का खमियाजा वाहन चालकों को ऐसे ही भुगतना पड़ेगा ।
