पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश अनुसार जिले में अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग व एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना शाहंगज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व मे कार्यवाही की गई।
इसी क्रम आज दिनांक 24-02-2024 को शाहगंज पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक सिलेटी कलर की बिना नंबर की जुपीटर स्कूटी पर से अवैध शराब काफी मात्रा मे लेकर बाडी से बकतरा शराब को खपाने के लिये आने वाला है, सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखविर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति जुपीटर टी.वी.एस. कंपनी की स्कूटी बिना नंबर की बकतरा तरफ आता दिखा।

वही पुलिस चैकिंग को देखकर अपनी स्कूटी बाडी तरफ पटला कर भागने लगा, जिसको हमराह बल की मदद से घेराबंदी करके पकडा तथा नाम पता पुछने पर अपना नाम राहुल झारनिया पिता राजेश झारनिया उम्र 24 साल निवासी आईआईटी वार्ड नं.14 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी नर्मदापुरम् ( होशंगाबाद) का रहना बताया। जिसके पास से बिना नंबर की जुपीटर टी.वी.एस. कंपनी की स्कूटी पर रखे तीन बैगो को चेक करने पर बैंग में कुल शराब की मात्रा 54 लीटर (300 क्वाटर) कुल कीमती 21,000/- हजार रुपये तथा स्कूटी को जप्त किया गया। आरोपी के इस कृत्य पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही मे योगदान– निरीक्षक पंकज वाडेकर, सउनि दिनेश शर्मा, आर.88 नरेन्द्र चौरे, आर.833 अनिरुध्द पटेल, आर (चालक) 701 दिनेश गठोले के द्वारा अवैध शराब के आरोपी को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
