– इंदौर से बुधनी तक स्वीकृत रेलवे लाइन में भूमि अधिग्रहण में कम मुआवजा मिलने से नाराज किसानो ने भेरूंदा नगर के दुर्गा मंदिर चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।
बता दे कि कई बार प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत करवाया, परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं होने के कारण आज सीहोर, देवास, इंदौर जिले के कई किसान भेरुन्दा नगर के दुर्गा मंदिर चौराहे पर दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।
वही किसानों का कहना है कि वर्तमान बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा हमारी जमीनों का दिया जाए, जिसको लेकर पहले भी किसानों का एक दल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर चुका है, किसानों को न्याय नहीं मिलने के कारण लगातार आंदोलन किया जा रहा है।