पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध शराब बैचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये, आरोपी को गिरफ्तार कर 120 लीटर शराब एवं कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- दिनाँक 28/02/24 को सूचना प्राप्त हुई टाटा जेस्ट कार के द्वारा कलवाना नहर के पास एक कार को टक्कर मार दिया जिन्हे कार चालक ने शासकीय अस्पताल नसरुल्लागंज में भर्ती कराया टाटा जेस्ट कार का चालक ने कार को नहर के किनारे वाहन को फसा दिया मौके पर टीम कलवाना नहर पर पहुचा मौके पर घेरा बंदी कर एक व्यक्ति नहर के पास से पकडा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम कार क्रमांक DL 05 -CG -3244 का चालक आशीष पिता विक्रम सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी महागांव जदीद थाना रेहटी का होना बताया एवं पूछताछ पर उसने कार में शराब रखी होना बताया और शराब लाने का जुर्म स्वीकार किया एवं बताये मेरा साथी सुशील निवासी कलवाना अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया हम दोनो ही शराब बैचने के लिए लाये थे। कार से अंग्रेजी एवं देशी शराब कुल 120 लीटर कीमती 66380 रुपये एवं कार को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि नंदराम अहिरवार, प्रआर. रामंमनोहर यादव, आर. संतोष कुमार, आर. विकाश नागर, आर. लवंकेश जाट, आर ओमप्रकाश इरपाचे, आर. रामूलाल उइके, आर. प्रवीण सोलंकी, सेनिक चन्दर सिंह, सेनिक अनोखीलाल, डायल 100 का चालक कपिल रघुंवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
