– वन विभाग द्वारा लगातार अवैध रूप से परिवहन की जा रही वन उपज को लेकर कार्यवाही की जा रही। इसी के तहत रात्रि गश्ती के दौरान वन परिक्षेत्र लाड़कुई अंतर्गत ग्राम भादाकुई के पास अवैध रूप से परिवहन करते 10 नग सागौन की सिल्लियो सहित टाटा इंडिगो कार को वन अमले द्वारा जप्त कर वन परिक्षेत्र लाड़कुई लाया गया।
वही जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाशचंद्र उईके ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात्रि गश्त के दौरान सिंहपुर से भैरूंदा की ओर जा रही टाटा इंडिगो कार को रोककर तलाशी लेने पर 10 नग सागौन की सिल्लिया पाई गई, वही अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
