– भैरुंदा नगर में केशव माधव स्मृति न्यास सीहोर के तत्वाधान में सिविल अस्पताल भैरुंदा मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक रामानंद महेश्वरी, सिविल अस्पताल भैरुंदा के सीबीएमओ डॉ. मनीष सारस्वत एवं थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्दू द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया।
इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इसमें करीब 100 रक्तदानदाताओं ने रक्तदान किया। इस शिविर में युवाओं और मातृशक्ति दोनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान करने वालों ने कहा कि रक्तदान ही महादान है, स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं होता। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है, लोगों को समय-समय पर रक्तदान कर अपना योगदान देना चाहिए। यहां अस्पतालों में आने वाले गरीब मरीजों को जब रक्त की जरूरत पड़ती है, तो ये रक्त उनको नया जीवन दान दे सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान माना जाता है, इससे रक्तदान करने वाले व्यक्ति के शरीर पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ता है, इसके साथ ही उन्होनें अन्य लोगों से भी रक्त दान करने की अपील की।