– राजेश ठाकुर बुदनी, पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुधनी तहसील कार्यालय में एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार सौरभ वर्मा सहित आसपास के किसानों की मौजूदगी में देखा गया।

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम किसान सम्मान निधि की 16वी किश्त जारी कर किश्त के पैसे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। किसानों की भलाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 06 हजार रुपये का फायदा दिया जाता है। सरकार की तरफ से सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर होने वाली इस रकम को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रांसफर किया जाता है। किसानों को कुल 6000 रुपये का फायदा 2-2 हजार रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में मिलता है। इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया।
