शासकीय महाविद्यालय लाड़कुई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 07 दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है। स्वयं सेवक प्रतिदिन शिविरीय दिनचर्या के अनुसार गोद ग्राम झाली में अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हैं।
शिविर के चौथे दिन नशा अभियान को लेकर रैली शासकीय प्राथमिक विद्यालय से स्वयंसेवकों ने रैली के रूप में पूरे गांव का भ्रमण किया। नशा मुक्ति पर आधारित स्लोगन लगाते हुए गांव की गलियां गुंजायमान हो रही थी। कार्यक्रम स्थल पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह ठाकुर (शिक्षक) ने कहा कि हमें नशा से बचना चाहिए, नशा समाज के लिए अभिशाप है। आए दिनों कितनों की जिंदगी इससे बर्बाद हो रही है, कितने ही घरों की खुशियां छीन रही है। उन्होंने ग्राम वासियों से इस सामाजिक बुराई से बचने के लिए कहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं स्कूल बच्चे उपस्थित रहे।
