आरोपी से कुल 70 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब एवं मोटर साईकिल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को फरार आरोपी, स्थाई वारंटी, गुंडा बदमाश अवैध शस्त्रो एवं अवैध रूप से शराब का विक्रय करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे। इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना बिलकिसगंज अविनाश भोपले के नेतृत्व में बिलकिसगंज पुलिस टीम ने अवैध रूप से करीबन 70 लीटर देशी कच्ची शराब का मोटर साईकिल पर परिवहन करने वाले आरोपी को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
वरिष्ठ अधिकारी गण से प्राप्त दिशा निर्देशन में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी बिलकिसगंज अविनाश भोपले द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सूचना एकत्रित की जा रही थी जिसमे आज थाना बिलकिसगंज पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अवैध देशी कच्ची शराब भारी मात्रा में है, जो बेचने के लिये मोटर साईकिल से ले रहा है दबिश दी जाये तो बरामद कि जा सकती है। मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर बिलकिसगंज पुलिस टीम ने अवैध देशी कच्ची शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को घेराबंदी कर पकडा एवं आरोपी के आधिपत्य से मोटर साईकिल सहित करीबन 70 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आबकारी की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गिरफ्तार शुदा आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली,मंडी एवं दीगर जिले में चोरी, मारपीट, लूट जैसे अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी से अवैध शराब चोरी की वारदातो के संबंध में पूछताछ कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका-
उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी बिलकिसगंज सउनि का. जगदीश धुर्वे, प्र.आर.का. 180 सुरेश प्रजापति, आर. 473 रोहन कुशवाह, आर. 488 प्रमोद गढपाल, आर. 774 अरूण शर्मा, म.आर. 706 पूजा सिंह म.आर. 460 रिंकी हालदर सैनिक 430 विनोद पुरी की विशेष भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा।

स्कूटी सहित 63 लीटर शराब जप्त
आरोपी गिरफ्तार…
इसी क्रम आज दिनांक 04-03-2024 को चौकी बकतरा थाना शाहगंज पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक बिना नम्बर की ग्रे कलर की टी.व्ही.एस. जूपीटर स्कूटी से बैंगो मै काफी मात्रा मे अबैध शराब लेकर बाडी रोड़ तरफ से बकतरा तरफ आने वाला है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखविर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति जुपीटर टी.वी.एस. कंपनी की स्कूटी बिना नबंर की बाडी रोड़ तरफ से बकतरा तरफ आता दिखा जो पुलिस को देखकर अपनी स्कूटी बाडी तरफ पलटा कर भागने लगा जिसको हमराही बल की मदद से घेराबंदी करके पकडा तथा नाम पता पुछने पर अपना नाम प्रेम कुमार उर्फ आकाश जाटव पिता गंगाराम कदम उम्र 20 साल निवासी ओम किराना के पास वार्ड नम्बर 16 कालिका नगर बाबई रोड़ होशांगाबाद थाना सिटी कोतवाली नर्मदापुरम जिला नर्मदापुरम ( होशंगाबाद) का रहना बताया जिसके पास से बिना नंबंर की जुपीटर टी.वी.एस. कंपनी की स्कूटी पर रखे तीन बैगो को चेक करने पर बैंग कुल शराब की मात्रा 63 लीटर कुल कीमती 35,500/- रूपये तथा स्कूटी को जप्त किया गया । आरोपी के इस कृत्य पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही मे योगदान–निरीक्षक पंकज वाडेकर , सउनि करण सिंह परमार, आर.991 बबलेश चौहान व आर. 804 सौरभ ठाकुर एंव सैनिक 232 गणेश प्रसाद चौहान के द्वारा अवैध शराब के आरोपी को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया।

स्कूटी सहित अवैध 54 लीटर शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार…
इसी क्रम आज दिनांक 04-03-2024 को चौकी बकतरा थाना शाहगंज पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक जूपीटर स्कूटी से बैंगो में अबैध शराब लेकर बाडी रोड़ तरफ से बकतरा तरफ आने वाला है । सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखविर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति जुपीटर स्कूटी से बाडी रोड़ तरफ से बकतरा तरफ आता दिखा जो पुलिस को देखकर अपनी स्कूटी बाडी तरफ पलटा कर भागने लगा जिसको हमराही बल की मदद से घेराबंदी करके पकडा जो नाबालिक बालक ग्राम ढाना (बछवाडा) थाना बाबई (माखननगर) जिला नर्मदापुरम के कब्जे से बेगो में रखी कुल 300 क्वाटर (कुल 54 लीटर) कीमती 26,250/- रूपये की शराब एवं जुपीटर स्कूटी जप्त कर आरोपी के इस कृत्य पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही मे योगदान–निरीक्षक पंकज वाडेकर उप निरीक्षक बाबूलाल मालवीय आर 241 दीपक चौहान आर.991 बबलेश चौहान व आर. 804 सौरभ ठाकुर एंव सैनिक 232 गणेश प्रसाद चौहान के द्वारा अवैध शराब के आरोपी को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
