आपने लिये जिये तो क्या जिये ऐ दिल तु जी जमाने के लिये शिवराज…
आयोजन में सपत्नि शामिल हुए, पूर्व मुख्यमंत्री…
पूर्व सीएम ने क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण…
पूर्व मुख्यमंत्री भेरूंदा के रेस्ट हाउस में रुके रात, सुबह चाय पर की वरिष्ठ जनो से चर्चा…
– मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जननायक शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन उनके विधानसभा क्षेत्र बुधनी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत, सत्कार करते हुए फूलों की बारिश की तो वहीं कार्यकर्ताओं, नेताओं ने उनको जन्मदिन की बधाई दी। इससे पहले भैरूंदा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन के अवसर पर नीलकंठ रोड के पास तुलादान किया गया। इसके बाद वे यहां से खुली जीप में सवार हुए और रोड शो किया। रोड शो के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत, सत्कार किया गया तो वहीं रास्तेभर फूलों की बारिश होती रही। लोग घरों की छतों से पूर्व मुख्यमंत्री पर फूल बरसाते रहे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान ही सिविल अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण भी किया। उनका रोड शो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सीएम राईज स्कूल प्रांगण में पहुंचा। यहां पर जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। इस दौरान कन्हैया मित्तल सहित कई अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।
हर तरफ गूंजा मामा… मामा… भैया… भैया…-
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए भैरूंदा में ऐतिहासक तैयारियां की गईं थी। इस दौरान जहां नगर को सजाया गया था, तो वहीं अपने लाड़ले जननायक के लिए भैरूंदावासियों ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। जब वे रोड शो के दौरान नगरभ्रमण कर रहे थे, तो उस दौरान हर तरफ से मामा… मामा… और भैया… भैया… की सुनाई दे रहा था। हर तरफ से उन्हें जन्मदिन की बधाइयां मिल रही थीं तो वे भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे थे।
मेरा परिवार है बुधनी विधानसभा : शिवराज सिंह चौहान
बुधनी विधानसभा से विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम राईज स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने परिवार के बीच में एक बार फिर से आया हूं। उन्होंने कहा कि अब मुझे विदिशा संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाकर फिर से मेरे परिवार की सेवा करने का अवसर दिया गया है। मैं चाहे पद पर रहूं या न रहूं, लेकिन मैं अपने परिवार की सेवा हमेशा करता रहूंगा। सेवाकार्य में कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। बुधनी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और परिवार के बीच में मैं हमेशा आता रहूंगा।
इस दौरान देर रात चले भजन संध्या कार्यक्रम के उपरांत नगर के विश्रामगृह में रात्रि विश्राम किया।
आज सुबह 8:00 बीजेपी के कार्यकर्ताओं व नगर के वरिष्ठ जनो के साथ चाय पर चर्चा की, फिर तहसील कार्यालय पहुंचकर पौधारोपण किया तो वही नवनिर्मित खेल ग्राउंड का लोकार्पण करते हुए, ग्राउंड में बल्लेबाजी करते नजर आए तो वहीं मौजूद खिलाड़ियों द्वारा अपने मामा के साथ सेल्फी खिंचवाई।
इस उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कृषक संगोष्ठी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में महिला को सशक्त बनाने व लखपति बहना बनाने महिला से बात की, बहनो ने अपने भाई का पुष्पगुच्छ देखा स्वागत किया, इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, वरिष्ठ नेता गुरूप्रसाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन भी मौजूद रहे।