– कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी सीएल मुधुकर को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं घोर लापरवाही बरतने पर सीहोर से हटाते हुए आबकारी आयुक्त कार्यालय, ग्वालियर के लिए भारमुक्त कर दिया है। कलेक्टर ने खरगौन से स्थानान्तरित होकर आए सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीप सिंह राठौर को सीहोर जिले का प्रभारी आबकारी अधिकारी बनाया है। कलेक्टर द्वारा यह कार्यवाही विगत दिनो सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अवैध रूप से संचालित शराब ठेके पर कार्यवाही के निर्देश के बाद की गई।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में श्यामपुर तहसील के ग्राम खजुरिया में लंबे समय से भाजपा के एक विधायक द्वारा अवैध शराब की दुकान चलाई जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। वहीं एक बार फिर से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कलेक्टर और एसपी को इस शराब की दुकान को हटाने के लिए निर्देश दिए हैं।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इसे हटवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था। आश्वासन दिए करीब एक साल बीत चुका था, लेकिन सोमवार को सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने गोद लिए गांव खजुरिया कला में एक करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंची तो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शराब दुकान हटाने की बात कही।
उन्होंने कलेक्टर, एसपी से यह दुकान हटाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे शर्म आती है कि भाजपा का विधायक अवैध शराब की दुकान चलाता है। हम जिस पार्टी को पूजते हैं उस पार्टी में इस तरह के लोग हैं, यह हमारे लिए शर्म की बात है। विधायक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मैं अपने शीर्ष नेताओं से कहूंगी।
साथ ही जिन आबकारी अधिकारियों के संरक्षण में यह ठेका चल रहा था उसे तुरंत हटाए जाने के लिए मैंने कलेक्टर को निर्देश दिए। इस ठेके को लेकर जब मेरे पास ग्रामीणों की शिकायत आई थी, तो मैंने एसपी से इस मामले के संबंध में बात की थी। एसपी ने भी मुझे मामले को लेकर गलत तथ्य दिए। जिससे मुझे ग्रामीणों के सामने शर्मिंदगी हुई।
मैंने एसपी से कहा है कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए जो तुम एक सांसद को गलत सूचनाएं दे रहे हो और ग्रामीणों के हित में काम नहीं कर रहे हो। मैंने एसपी को निर्देश दिए कि यहां से शराब की दुकान तुरंत हटाई जाए। जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं कि तो सांसद ने उन स्कूल की बच्चियों के साथ शराब ठेके का ताला तोड़ा ओर शराब को गटर मे बहाया।