– शिवरात्रि के पावन पर्व पर भेरुंदा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सातदेव में श्रीलघुरुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है,इस दौरान विशेष पूजन अर्चना की जा रही है।
पतित पावनी मां नर्मदा के उत्तरतट स्थित ग्राम सातदेव की परम रम्य उत्तम धरणी पर आचार्य पं. मनोज तिवारी कांकरिया वाले के आचार्यत्व में विधि-विधान से यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे यजमान गोपाल पटेल गोरखपुर वाले है,इस श्री लघु रुद्र यज्ञ का आरम्भ दिनांक 04 मार्च से चल रहा है, ओर पूर्णाहुति कार्यक्रम 10 मार्च को होगा।
वही दिनांक 08 मार्च को शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर विशेष रूप से पातालेश्वर महादेव का अभिषेक व पूजन अर्चन किया गया।
बताया जाता है कि इस स्थान पर ब्रम्हा जी के मानस पुत्र सप्त ऋषि द्वारा तपस्या की गई थी’ और उनके तपस्या के फल से ही भगवान शिव शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे, वही मंदिर निर्माण के दौरान कई फीट गहराई तक खुदाई करने के बाद भी इस शिवलिंग की लंबाई का अनुमान नहीं लगाया जा सका।
वही सप्त ऋषि द्वारा यहां तपस्या करने और रहने से इस क्षेत्र का नाम सातदेव पड़ा।
वही उत्तर तट के किनारे स्थित इस शिवमंदिर का नर्मदा पुराण एवं शिव पुराण में भी विशेष उल्लेख है और यह सप्त ऋषियों के द्वारा कई वर्षों तक तपस्या की है और ऐसा भी कहा जाता है कि मंदिर के पास नर्मदा नदी के अंदर एक कुंड है जहां पर सप्त ऋषि स्नान किया करते थे। इस कुंड में स्नान करने का अपना एक विशेष महत्व है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है।