कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक सहित कई राज्यों की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, पहली सूची में कुल 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, जिसमें कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को केरल की वायनाड सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, दिल्ली, सिक्किम, नागालैंड आदि राज्यों की 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, लेकिन पहली सूची में मध्यप्रदेश की किसी भी सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।
कांग्रेस की पहली सूची में मध्यप्रदेश से नाम नदारद हैं. मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं लेकिन कांग्रेस ने फिलहाल पहली सूची में मध्यप्रदेश से किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वहां के बड़े नेता ताम्रध्वज साहू को टिकट देकर कांग्रेस ने संकेत दे दिए हैं कि सभी बड़े और पुराने नेताओं को चुनाव में उतरना होगा।