भोपाल संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

भोपाल संभागायुक्त डॉ शर्मा ने कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए संभागायुक्त

कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से दी जानकारी

– कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा सुनने आये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का भोपाल संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने जायजा लिया। कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कथा के दौरान क्राउड मैनेजमेंट से लेकर आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने कुबेरेश्वर धाम परिसर में बनाए गए कथा पंडाल, भोजनशाला, मंदिर परिसर, अस्थाई अस्पताल, हेल्थ कैंप, सहायता केन्द्र, पेयजल और यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

संभागायुक्त डॉ शर्मा ने हेल्थ सेंटर में चिकित्सकों से आने वाले मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध चिकित्साको एवं नर्सिंग स्टाफ तथा दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस आयोजन की व्यवस्था में ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे सेवाभाव से अपनी दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का बेहतर एवं सुचारु रूप से संचालन के निर्देश दिए। संभागायुक्त डॉ शर्मा प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट कर इस आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!