– बुधनी के वन परिक्षेत्र रेहटी के सलकनपुर में रोड किनारे से कुछ दूरी पर बैठा दिखाई दिया चीता से राहगीरों व रहवासीयो मे दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
बता दे कि सलकनपुर विजयसन देवी धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धाल दर्शन के लिए आते है, ऐसे में विगत तीन – चार दिनो से सलकनपुर क्षेत्र में चीते की चहलकदमी का बिडीओ सामने आया है, जिससे राहगीरों व रहवासीयो मे दहशत का माहौल देखा जा रहा है।