उपार्जन केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश…

समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए फसल लेकर आने वाले किसानों को नहीं हो कोई परेशानी- कलेक्टर श्री सिंह

जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित, रवि उपार्जन की तैयारी की कलेक्टर ने की समीक्षा

समर्थन मूल्य पर जिले में 231 केंद्रों पर होगा उपार्जन का कार्य

– किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए गेहूं उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित कर अब तक किसानों के पंजीयन तथा उपार्जन की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि उपार्जन के लिए अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो। उन्होंने कहा कि उपार्जन के दौरान आने वाली किसनो की शिकायतों , समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि जिले के सभी 231 उपार्जन केन्द्रों में सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रहें, ताकि उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पीने के पानी, छाया, पार्किंग, बारदाने, तौल- कांटे आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाऐं अच्छी रहें। इसके साथ ही उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर बारदाना, सिलाई मशीन, तौलकांटा की पर्याप्त व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए। गेहूं के भण्डारण के लिए गोदामों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। गेहूं उपार्जन के पश्चात किसानों को समय पर भुगतान हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एफएक्यू एवं नान एफएक्यू गेहूं की गुणवत्ता की जांच, तौलपर्ची, ई-उपार्जन व्यवस्था, सर्वेयर की व्यवस्था, धर्मकांटा तौल तथा निर्धारित फार्मेट में आनलाइन भरी जाने वाली जानकारी के संबंध में विस्तार से आवश्यक निर्देश दिए । बैठक में प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी सुनील बोहित सहित सहकारिता, खाद्य, नान, कृषि विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इछावर नगर के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दूंगा- राजस्व मंत्री श्री वर्मा

  • राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने तीन करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का किया भूमि पूजन इछावर नगर को सुंदर और सुव्यवस्थित नगर बनाने के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दूंगा और इछावर की जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। यह बात राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने तीन करोड रुपए से अधिक के कार्यों का भूमि पूजन किया।राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि नगर में पार्क नहीं था। अब एक करोड रुपए की लागत से दो पार्कों का निर्माण दशहरा मैदान और तालाब में किया जा रहा है। वहीं पानी की समस्या के समाधान के लिए दिवडिया फाटक शमशान घाट में पानी की टंकी का निर्माण व पाइप लाइन विस्तार का कार्य प्रारंभ होगा। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार है और उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। आज समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को केंद्र और प्रदेश सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ अवश्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवेंद्र वर्मा ने कहा कि एक करोड़ की लागत से कमानी नदी के पास स्थित श्मशान घाट में विकास कार्य व सुंदर कार्य की स्वीकृति राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा के प्रयासों से हो गई है, शीघ्र यहां पर भी कार्य शुरू होगा। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रेखा जगदीश पटेल, उपाध्यक्ष नीलू शंकर जायसवाल, भाजपा नेता कैलाश सुराणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

इन कार्यों का हुआ भूमि पूजन

तालाब में पार्क निर्माण 50 लाख रुपए, तालाब की पाल सुधारीकरण कार्य 20 लाख रुपए, दशहरा मैदान में पार्क का निर्माण 50 लाख रुपए, अमृत 2.0 योजना, दिवाडीया फाटक पर नई पानी की टंकी, पाइपलाइन विस्तार, सीसी रोड, नाली निर्माण कायाकल्प योजना, शीतला माता मंदिर में सीसी रोड निर्माण सहित अन्य गलियों में सीसी व नाली निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!