पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में गुम नाबालिक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये नाबालिक बालिका को महू से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी कालू भिलाला निवासी ग्राम खाण्डाबड थाना बुदनी हाल ग्राम सावलखेडा थाना रेहटी जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 27/01/24 को उसकी नाबालिक नातिन उम्र 15 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 51/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही– थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण में विवेचना के दौरान नाबालिक बालिका को महु इन्दौर से आरोपी गोलु भील के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसको माननीय न्यायालय के आदेश से भैरूंदा जेल निरूध्द कराय़ा गया है।
सराहनीय भूमिका– उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि राजकुमार यादव, आर. प्रवीण सोलंकी, आर. विकाश नागर, आर. रामूलाल उइके, मआर. मनीषा वर्मा, की सराहनीय भूमिका रही।
आष्टा पुलिस ने गुम नाबालिक अपहर्ता को कुछ ही घंटे में किया दस्तयाब…
आष्टा पुलिस ने गुम नाबालिक अपहर्ता को कुछ ही घंटे में किया दस्तयाब…
दिनांक 11 /03 /2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष 01 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 113/ 24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में अपहर्ता नाबालिक होने से प्रकरण को प्राथमिकता पर लिया जाकर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी व पीड़ित की सतत तलाश की जा रही थी। टीम द्वारा अपहर्ता को इंदौर से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की ।
महत्वपूर्ण भूमिका: –निरीक्षक सी. एल. रायकवार, उप निरीक्षक अपर्णा भट्ट, प्रधान आरक्षक देवेंद्र तिवारी, आरक्षक शुभम चंद्रवंशी, महिला आरक्षक रंजना परमार थाना पार्वती, आरक्षक धीरज पटेल आदि।
