छिंदवाड़ा मेरा घर है, परिवार है, कर्मभूमि है- कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल नेटवर्किंग साइड एक्स पर एक पोस्ट वायरल कर छिंदवाड़ा से उनके पुत्र नकुल नाथ को 2024 लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया गया है, जिसको लेकर लिखा कि छिंदवाड़ा मेरा घर है, परिवार है, कर्मभूमि है। आपने हमेशा मुझे अपना आशीर्वाद दिया है और प्रदेश तथा देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौक़ा दिया है। पिछले पाँच वर्ष से नकुल नाथ आपके सांसद है और क्षेत्र की सेवा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कांग्रेस पार्टी ने नकुल नाथ को एक बार फिर छिंदवाड़ा से लोक सभा प्रत्याशी बनाया है।

मैं आप सबसे करबद्ध प्रार्थना करता हूँ कि छिंदवाड़ा के मान सम्मान और गौरव के लिए हम सबको मिलकर काम करना है। नकुल नाथ को छिंदवाड़ा का सांसद बनाकर संसद में भेजना है, ताकि चार दशकों से अधिक समय से चली आ रही छिंदवाड़ा की विकास यात्रा अविरल जारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!