सीहोर जिले के 25 से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित, कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए…
प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण कार्यक्रम पीएम-सूरज पोर्टल का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस कार्यक्रम से देश के 526 जिलों से लाभार्थी वर्चुअली रूप से जुड़ें। साथ ही सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत शासन की ऋण सहायता योजना के लाभार्थी भी जुड़े।
सीहोर में यह कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कलेक्टर प्रवीण सिंह, जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक हीरेंद्र सिंह कुशवाह, एलडीएम अरुण शर्मा सहित अनेक हितग्राहियों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना के 25 से अधिक हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
क्या है यह पीएम सूरज पोर्टल
पीएम सूरज पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है, जो सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित और जनकल्याण के लिए है। इस पोर्टल के जरिए ऋण सहायता स्वीकृत की जाएगी। इससे पात्र लोगों को ऋण लेने में सुविधा मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए लोग आसानी से लोन ले पाएंगे, जिसमें 15 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
इस पोर्टल के माध्यम से क्या मिलेगा लाभ
पीएम सूरज पोर्टल एक परिवर्तनकारी पहल है। इसका उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना और सशक्तिकरण है। इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण मुहैया कराया जाएगा। पीएम सूरज पोर्टल के जरिए व्यवसाय के नए अवसर भी तैयार होंगे। पीएम सूरज पोर्टल के अंतर्गत पात्र लोगों को बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, सूक्ष्म वित्त संस्थान और अन्य संगठनों के जरिए ऋण दिया जाएगा।
पीएम सूरज पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है, जो सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित और जनकल्याण के लिए है। इस पोर्टल के जरिए ऋण सहायता स्वीकृत की जाएगी। इससे पात्र लोगों को ऋण लेने में सुविधा मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए लोग आसानी से लोन ले पाएंगे, जिसमें 15 लाख रुपये तक के बिजनेस लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा।