विश्व हिन्दू परिषद मध्यभारत के दो दिवसीय प्रशिक्षण में धर्मातरण और लव जिहाद को रोकने पर दिया जोर…

दो दिवसीय प्रशिक्षण में 6 महिने का बनाया रोडमेप…

प्रान्त पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में विश्व हिंदु परिषद के समर्पण की दी जानकारी…

विश्व हिंदु परिषद जो कहता है, वो करता है – राजेश जैन प्रांत मंत्री 

–  विश्व हिन्दू परिषद मध्यभारत के द्वारा स्थानीय मानस भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमे प्रांत के पदाधिकारीयो द्वारा विश्व हिंदु परिषद के कार्यकताओं के साथ मिलकर आगामी 06 महीनों का रोडमैप तैयार किया गया। शिविर के प्रथम दिवस प्रान्त के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में मौजूद विश्व हिंदु परिषद के सदस्यो को धर्मान्तरण और लव जिहाद को रोकने सहित कई विषय पर मार्गदर्शन किया।

इस दौरान शिविर स्थल पर स्थानीय पत्रकारों के साथ प्रांत के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता आयोजित कर विश्व हिंदु परिषद के विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी।

आपको बता दें कि मानस भवन में दो दिवसीय 16 और 17 मार्च को शिविर में विश्व हिंदु परिषद ज़िला सीहोर द्वारा आयोजित कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक में हिंदू समाज को संगठित करने तथा प्रान्त में चल रहे लव जिहाद, गुपचुप तरीके से चलाये जा रहे धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों पर मंथन, चिंतन तथा इससे निपटने की कार्ययोजनाए बनाई जा रही है और आगामी 06 महिने के कार्यक्रम तैयार किए गए!

प्रांत के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में विहिप के कार्यों को बताया, 06 महिने कार्यक्रम तैयार-

मानस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में केएल शर्मा प्रांत कार्याध्यक्ष, राजेश जैन प्रांत मंत्री, गोपाल राठी प्रांत सेवा प्रमुख, जितेन्द्र चौहान प्रांत प्रचार प्रसार मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद रहें।

इस दौरान प्रान्त मंत्री राजेश जैन ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि हर 06 माह में विहिप की नियमित बैठक होती है इससे पहले राजगढ़ में शिविर अयोजित किया गया था। इसके बाद अब आष्टा जिला सीहोर में दिनाक 16-17 मार्च को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। यह बैठक संगठन कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार करने के साथ आगामी कार्यक्रमों की योजना रचना को गति प्रदान करेगी। शिविर में विश्व हिंदू परिषद सहित उसके अनुसांगिक संगठनों बजरंग दल, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति भी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल है, वर्ग में प्रान्त के बड़ी संख्या में मौजूद हिन्दू युवा, युवती सहभागी बनकर राष्ट्रोत्थान में सहयोग करेगे।

वही केंद्र सरकार द्वारा घोषित किये गये सी.ए.ए. कानून के अंतर्गत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये हुये निर्वासित हिन्दू, जैन, बौद्ध सिख समाज के लोगों को भारत की नागरिकता दिलाने के लिये विहिप पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे रहेगी। 

प्रेस वार्ता में लव जिहाद को रोकने पर पर जानकारी देते हुऐ बताया की विहिप के सदस्यो ने लव जिहाद को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर समाज को जागृत किया है, और जिसका बङा कारण है कि समाज में लव जिहाद को लेकर जागरूकता बड़ी है वही धर्मांतरण की जानकारी मिलते है विहिप, बजरंग दल के सदस्य धर्मांतरण रोकने के कार्यों में लग जाते है जिसमे विहिप को सफलता भी मिली है और कई बेटियो को विहिप वापस ला रहा है साथ ही बहुओं को भी दूसरे मजहब में जाने के बाद वापस ला रहा है, लेकिन इसके लिए समाज को भी जागरूकता की जरूरत है समाज को भी विहिप बजरंग दल के सदस्यो का साथ देना चाहिए।

वही गौ-वंशो को लेकर भी विहिप बजरंग दल के सदस्य समर्पण भाव रखते है और गौ-वंशों की हो रही, तस्करी को भी रोकता है, जिसके तहत बीते वर्षों में कई गौ-व॔शो को गौ- तश्करो से बचाया है, प्रांत मंत्री राजेश जैन ने आगे बताया की विश्व हिंदू परिषद की 7,000 से अधिक समितियों है तो 50 से अधिक सेवा बस्तियों में संस्कार शालाएं संचालित की जाती है, विहिप के सदस्यो ने 8,000 से ज्यादा गौ-वंशो को तश्करों से बचाया है तो धर्मान्तरण के 295 मामले रोक कर पुनः घर वापसी कराई है!

जो कहता है वो करता है- विहिप

प्रेस वार्ता में प्रान्त मंत्री राजेश जैन ने विहिप बजरंग दल के संकल्प को याद दिलाते हुऐ कहा कि विहिप ने कहा था कि राम मंदिर वही बनायेगे लेकिन लोग कहते थे कि मन्दिर वही बनायेगे लेकिन तारीख नही बताएंगे उन लोगों को कहना चाहता हूॅ कि विहिप बजरंग दल जो कहता है वो करता भी हैं, हमने कहा था की मंदिर वही बनायेगे तो मन्दिर वही बनाया है और प्राण प्रतिष्ठा को महोत्सव के रुप में मनाया है, इससे हिंदू समाज के अंदर ऊर्जा का संचार हुआ, आगे भी हिंदुओ को संगठित करने के लिए विहिप काम करता रहेगा। हिंदू समाज की आस्था का केंद्र राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हर घर पहुंच कर आमंत्रित किया। जिसमे प्रांत के लगभग 16,000 गांवो तक विहिप की 12,000 टोली बनाकर जिसमें 85,000 कार्यकर्ताओ ने 35 लाख परिवार तक पहुँच कर राम मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित किया था। जिसमे छोटे बडे़ कुल 11,000 मंदिरों से भी संपर्क कर सभी मंदिरों में भजन, कीर्तन, हनुमान चालीसा, आतिशबाजी, सुंदरकांड, दीपक लगाकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाने का आग्रह किया गया था। जिसे समाज के लोगो ने स्वीकार भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!