लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला पंचायत सभा कक्ष में टीएल बैठक आयोजित…

कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभा कक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य पूरी गंभीरता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि जिस कार्य के लिए जो समय निर्धारित हो वह समय सीमा में पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन की मॉनिटरिंग तथा शिकायतों के निराकरण के लिए सभी आवश्यक कक्ष, कंट्रोल रूम, एमसीएमसी सेल, जांच नाके आदि की स्थापना शीघ्र कर ली जाए तथा इन केंद्रों को संचालित करने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने एसएसएसटी चेक पोस्ट 10 अप्रैल से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

संपत्ति विरूपण की कार्यवाही-

बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निजी भवनों एवं संपत्तियों पर मालिक की अनुमति से अथवा मालिक द्वारा स्वयं राजनैतिक दलों के झंडा, बैनर लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि संपत्ति विरूपण से संबंधित सीविजिल एप पर जो शिकायतें प्राप्त हो उसका तत्काल निराकरण किया जाए।

सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर का निरंतर करें भ्रमण-

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करें। इस दौरान मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही अपनी सेक्टर में निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें तथा समस्या आने पर उनका निराकरण भी करें।

मतदान केंद्रों की मरम्मत-

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में मरम्मत की आवश्यकता है वहां मरम्मत का कार्य शीघ्र कर लिया जाए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, विद्युत तथा रैंप सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

स्वीप गतिविधियों का आयोजन-

कलेक्टर श्री सिंह ने सीनियर स्वीप गतिविधियों के लिए जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार सभी की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग प्रकार की स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाए तथा उनका समुचित प्रचार प्रसार किया जाए । उन्होंने कहा कि स्वीप संबंधी गतिविधियों में अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल किया जाए।

ईपिक कार्ड का वितरण-

कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं की ईपिक कार्ड बन गए हैं, उनका वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि हर एक मतदाता तक उसका ईपिक कार्ड पहुंचना सुनिश्चित किया जाए।

उपार्जन केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं-

कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों में छाया, पानी, तौल कांटा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी फसल लेकर विक्रय के लिए आने वाले किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।

पेयजल की व्यवस्था-

आगामी ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में पेयजल उपलब्धता के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा सभी नगरी निकायों के सीएमओ को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के पानी के लिए किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं आना चाहिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत, नितिन टाले सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!