
– पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में वन माफिया का हौसले बुलंद हो गए, वही ताजा मामला वन परीक्षेत्र लाड़कुई अंतर्गत बीट डोंगला पानी से सामने आया है, जहां वन माफिया द्वारा अवैध परिवहन करते सागौन की सिल्लियां सहित मोटरसाइकिल बीट गार्ड डोंगला पानी द्वारा जप्त करने पर वन माफियाओं द्वारा बीट डोंगला पानी नाके पर जमकर पथराव किया गया। इस दौरान बाहर खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, तो वही मौके पर मौजूद बीट गार्ड ने 100 डायल पर फोन लगाकर अपनी जान बचाई।

वही जानकारी देते हुए बीट गार्ड जयप्रकाश तिल्लोरे ने बताया कि वरिष्ठों के निर्देश पर वन परीक्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए कार्यवाही करते हुए दिनाक 11 मार्च2024 को एक मोटरसाइकल वन उपज सहित जप्त की गई थी। जिसको लेकर दिनांक 18 मार्च2024 रात्रि 8:30 बजे के करीब संजय पिता भीकनसिंह बारेला निवासी खजूरपानी, अनारसिंह पिता मंशू निवासी डोंगलापानी, महादेव पिता सीताराम बारेला निवासी बाबड़ी अपने अन्य 5-6 साथियों सहित 8 से 9 लोग (नाका डोंगलापानी जहां बीट गार्ड खजूरपानी एवं बीट गाई डोगलापानी निवासरत है।) आए और मोटर साइकल नाके के अंदर ताला तोड़कर ले जीने की बात करने लगे और हम पर लाठी डंडों से हमले का प्रयास करने लगे, हमने अपने आप को बचाते हुए नाके में अंदर बंद कर लिया।

इसके बाद हमलावरों ने नाके पर पथराव सुरू कर दिया ओर गंदी-गंदी गाली देते रहे, गाडी तो हम लेकर जाएंगे, नाके के बाहर खड़ी बोलेरो MP04-6871 ओर मोटर साइकल में तोडफोड की, ओर काफी देर तक नाके पर पथराव करते हुए गाली गलोच की।
जिसकी सूचना विनय सोंलकी बीट गार्ड द्वारा 100 डायल ओर वरिष्ट को दूरभाष के जरिए दी गई, हमलावरो द्वारा कहा गया आप लोगो को हम जान से मार देंगे अब हमारे जगल की ओर फिर देखे गए तो।

वही कुछ देर पश्च्यात 100 डायल नाके पर पहुंची ओर 100 डायल की मदद से हम गोपालपुर थाने पहुंचे। वही इस पूरे मामले की शिकायत वनरक्षक डोंगला पानी जयप्रकाश तिल्लौरे द्वारा गोपालपुर थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन देकर की गई। पुलिस द्वारा आवेदन के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया।।
