– आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के व्दारा दिये गए निर्देशो के पालन में थाना कोतवाली क्षेत्र में नदी चौराहे के पास चार अलग अलग जगहो से चार सटोरियो को पकड़कर सट्टा एक्ट 04 प्रकरण 04 आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई व 02 आबकारी एक्ट जिसमें एक प्रकरण धारा 49 क आबकारी एक्ट का व एक प्रकरण 34 आबकारी एक्ट का तैयार कर कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे के थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टे व अवैध शराब का कारोबार कर अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये टीम गठित की जो नदी चौराहे के पास चार अलग अलग जगहो से चार सटोरियो 1.अमित रैकवार पिता कृष्णा रैकवार उम्र 31 साल निवासी नवल मोहल्ला गंज सीहोर 2. मो0 आसिफ पिता मो0 सिद्धिक उम्र 34 साल निवासी काजीपुरा कस्बा सीहोर 3. कपिल परमार पिता लक्ष्मीनारायण परमार उम्र 30 साल निवासी देवनगर कालोनी सीहोर 4. नरेश कुमार पिता गिरधारी लाल उम्र 42 साल निवासी डोहर मोहल्ला गंज सीहोर को पकड़कर 4 क सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 04 प्रकरण तैयार किये गये।
इसी तारत्मय में क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 02 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत तैयार 15 लीटर शराब जप्त कर कार्यवाही की गई।
- जहरीली शराब बेचने वाले व्यक्ति से सेकडाखेडी तिराहा प्रतिक्षालय के पास इंदौर भोपाल हाईवे पर घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी फैजान खान पिता मकबूल खान उम्र 51 साल निवासी पीली मस्जिद कस्बा सीहोर 10 लीटर हाथ भट्टी वाली जहरीली कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 49 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर जेल पहुँचाया ।
- अवैध हाथ भट्टी 05 लीटर कच्ची महुआ शराब शिव सागर ढाबा के पास इंदौर भोपाल हाईवे रोड़ सीहोर प्रीतम मालवीय पिता गेंदालाल मालवीय उम्र 24 साल निवासी ग्राम बमूलिया थाना कोतवाली सीहोर से जप्त कर 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
सराहानिय भूमिका – थाना प्रभारी थाना कोतवाली गिरीश दुबे, उऩि विक्रम आदर्श, उनि लोकेश सोलंकी, परि. भावना यादव, सउनि नवतेश राजपूत, प्र.आर. संतोष बास्तवार, प्र.आर. विजय बोवड़े, प्र.आर. उग्रसेन गौतम, प्र.आर. दयाराम चौरे, प्र.आर. महेन्द्र रैदास, प्र.आर. प्रेमनारायण जाट, आर. विष्णु भगवान , आर. नरेश वर्मा, आर. रवि विश्वकर्मा, आर. संदीप राजपूत, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
