– दिनांक 20.3.24 को फरियादी दिनेश पवार पिता रमेश चंद्र पवार निवासी इंदौर रोड भेरूंदा ने रिपोर्ट किया कि सीहोर नाका चौराहे पर इसकी भोले स्टेटस के नाम से अनाज खरीद बिक्री की दुकान है, दुकान पर एक दुबला पतला लड़का आया व दुकान में बने काउंटर जिसमें 10 हजार रूपए और फरियादी का आधार कार्ड की फोटो कॉपी निकाल कर चोरी कर भागने लगा।
जिसे मौके पर ही चुराए गए रूपयो के साथ पकड़ कर थाने लाया गया, जिसका नाम पता पूछने पर अर्जुन सिसोदिया पिता मुकेश सिसोदिया 21 साल निवासी कड़िया जिला राजगढ़ का बताया जिस पर अपराध क्र.98/ 24 धारा 379 भादवि का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया व न्यायालय से वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
तरीका वारदात-आरोपीगण व्यापारी वर्ग, ज्वैलर्स की दुकान, बैंक के आसपास लेनदेन करने आए लोगों, मैरिज गार्डन में अयोजित शादियों में लोगों को टारगेट करते हैं और उनकी नजर हटते ही चौरी की वारदात को अंजाम देते हैं।