श्यामपुर पुलिस द्वारा कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों में फरार 03 स्थाई एवं 02 गिरफ्तारी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार…

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों मे फरार 03 स्थाई एवं 02 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 21-22 मार्च 2024 की रात्री मे थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनाकर कोंबिंग गस्त की गई। कोंबिंग गस्त के दौरान थाना श्यामपुर क्षेत्र के वारंटियों की धरपकड़ में आर.टी. 586/21 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में फरार स्थायी वारंटी रवि वर्मा पिता इमरतलाल वर्मा उम्र 22 साल निवासी खंडवा एवं एसपीएल न. 18/2022 धारा 135,138 विधुत अधिनियम में स्थायी वारंटी रामदयाल पिता भारतसिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम गुलखेडी एवं एसपीएल न. 528/20 धारा 135 विधुत अधिनियम में स्थायी वारंटी मानसिंह पिता दयाराम उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुंजखेडा एवं आर.टी.न. 818/18 धारा 138 एन.आई. एक्ट में गिरफ्तारी वारंटी ओमप्रकाश पिता बल्देव सिंह दांगी उम्र 44 साल निवासी ग्राम नोनीखेडी काजी तथा आर.टी. 318/21 धारा 457, 380 भादवि में गिरफ्तारी वारंटी आत्माराम पिता नारायण सिंह निवासी मगरखेडा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया जाएगा।

फरार वारंटियों के नामः-

01- रवि वर्मा पिता इमरतलाल वर्मा उम्र 22 साल नि. खंडवा
02- रामदयाल पिता भारतसिंह उम्र 32 साल नि. ग्राम गुलखेडी
03- मानसिंह पिता दयाराम उम्र 30 साल नि. ग्राम मुंजखेडा
04- ओमप्रकाश पिता बल्देव सिंह दांगी उम्र 44 साल नि. ग्राम नोनीखेडी
05- आत्माराम पिता नारायण सिंह नि. मगरखेडा

सराहनीय भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, उनि सुनिल कुमार द्विवेदी, आर. 753 पवन राजपूत, आर. 463 अमित नागर, आर. 771 महेश मीणा, आर. 707 भगवान सिंह यादव एवं आर.866 लोकेन्द्र दांगी की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!