– देशभर में पर्ची निकाल कर भविष्यवाणी बताने का चलन बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के पंडित गुरु शरण शर्मा उर्फ पंडोखर सरकार का आरोप है कि इस बीच कई पाखंडी भी मैदान में आकर सनातन संस्कृति को खराब करने का काम कर रहे हैं। श्री पंडोखर सरकार धाम में वह असली और नकली की पहचान करने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहे हैं।
उन्होंने देश भर के साधु संतों को इस प्रतियोगिता के लिए आमंत्रण दिया है। सभी की एक ही मंच पर परीक्षा ली जाएगी। सवाल दिए जाएंगे जो 10 में से आठ सवालों का जवाब सही देगा, उनको वह 11 लाख रुपए का नगद चेक और चांदी के मुकुट से सम्मानित करेंगे।
पंडित गुरु शरण शर्मा , पंडोखर सरकार ने भोजशाला में हो रहे ASI के सर्वे पर कहा कि लम्बे इंतज़ार के बाद ये शुभघडी आई है। पण्डोखर सरकार ने कहा कि ये सर्वे बहुत पहले हो जाना चाहिए था, क्योंकि कुछ लोग भोजशाला में स्थित सनातन धर्म के चिन्हों और सबूतों को मिटाने का काम कर रहे थे। पंडोखर सरकार ने कहा कि अब सनातन धर्म एक बार फिर मज़बूत हो रहा है। वही लोकसभा चुनाव को लेकर पण्डोखर सरकार ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि देश में प्रबल स्थिति बीजेपी की है। पूरे भारत में राम लहर है, सनातन की लहर है, चुनाव में बीजेपी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।