– नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा से भरा नामांकन मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता कमल नाथ की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।
नकुलनाथ ने किया नामांकन दाखिल
कांग्रेस सांसद और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार सुबह स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ और नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ मौजूद रहीं।
क्या बोले कांग्रेस नेता कमलनाथ
वहीं, बेटे के नामांकन के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं पारिवारिक है, सच्चाई की जीत होगी।



