– पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ गाँजा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के तहत थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये, आरोपी को गिरफ्तार कर 33 किलो गाँजा एवं घटना प्रयुक्त अल्टो कार को जप्त की गई।

पुलिस द्वारा कार्यवाही– दिनाँक 25/03/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई अल्टो कार क्रं MP04-CR-8743 के कार चालक इटारसी स्टेशन से अवैध रूप से गाँजा लेकर बेचने के लिये अपने ग्राम सतराना ला रहा है, दिनांक 25/0324 को मुखविर की सूचना प्राप्त हुई ।
सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ कोलार नदी पुल सतराना पर पहुंचकर मोके पर मुखविर व्दारा बताए अल्टो सफेद कार क्र.एमपी04-सीआर-8743 ग्राम कलवाना तरफ से ग्राम सतराना तरफ आती दिखी पुल के ऊपर घेरा बन्दी कर कार को रोका चालक का नाम पता पुछा उसने अपना नाम सोनू उर्फ सुमित शर्मा पिता सुभाषचन्द्र शर्मा उम्र 35 साल निवासी सतराना बताया सोनू उर्फ सुमित शर्मा के कब्जे वाली कार क्र.एमपी04-सीआर-8743 की डिग्गी की तलाशी लेने पर प्लाष्टिक की दो बोरी जिसमे गांजा होना सन्देही ने स्वीकार किया बाद एक सफेद बोरी जिसके अन्दर प्लाष्टिक के 16 पैकेटो मे 20 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा एंव एक हरे रंग की बोरी मे 03 पैकेट प्लाष्टिक के अन्दर अवैध पदार्थ गांजा मिला जिसमे कुल 13 किलो गांजा मिला उक्त दोनो बोरी का गांजा 33 किलो पाया गया मोके पर आरोपी सोनू उर्फ सुमित शर्मा पिता सुभाषचन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी सतराना का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने पर अपराध क्र.0/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाये बाद अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

नाम आरोपी- सोनू उर्फ सुमित पिता सुभाष चन्द्र शर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सतराना थाना रेहटी
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि नंदराम अहिरवार, सउनि राजकुमार यादव प्रआर 224 महेश विश्वकर्मा प्रआर सतीश रणवीर, प्रआर घनश्याम, आर.23 रामकुमार शर्मा आर.192 सुबोधसिंह, आर. हरिसिंह गठोले आर. लवंकेश जाट, आर. प्रवीण सोलंकी, म आर मनीषा वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
