भारत सरकार के खाद्य सचिव ने उपार्जन केंद्र तथा शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान का किया निरीक्षण…

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में चल रहे उपार्जन एवं राशन दुकानों के संचालन के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने सीहोर जिले के ताकीपुर स्थित उपार्जन केंद्र तथा ग्राम हकीमाबाद की शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव स्मृता भारद्वाज, कलेक्टर प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

तकीपुर स्थित मध्य प्रदेश वेयरहाउस स्थित उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खरीदी केंद्र में किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, तौल-काटा, गेहूं में पाई जाने वाली नमी, उपार्जन केन्द्र की ग्रेडर मशीन, बारदाने की उपलब्धता, किसानों की बैठक व्यवस्था, पेयजल, खरीदी केन्द्र में लगाए गए पोस्टर, बैनर, सहित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। केंद्रीय सचिव चोपड़ा ने उपार्जन का कार्य कर रहे समिति के प्रबंधक एवं कर्मचारी के साथ ही उपार्जन केन्द्र पर उपज लेकर आए किसानों से भी चर्चा की। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में चल रहे रबी उपार्जन के बारे में विस्तार से अवगत कराया। भारत सरकार के सचिव श्री चोपड़ा ने ग्राम हकीमाबाद स्थित शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न आवंटन पंजी, वितरण पंजी एवं स्टॉक रजिस्टर के साथ ही खाद्यान्न की गुणवत्ता भी देखी।

उन्होंने राशन दुकान के विक्रेता से माह में खाद्यान्न के नियमित उठाव और उपभोक्ताओं को वितरण के बारे में जानकारी ली। चोपड़ा उपार्जन केंद्र तथा शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान की वितरण व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण के दौरान डीएम नान सुशील पंडित, डीएम वेयर हाउसिंग अमृत लाल सुर्यवंशी, सहकारी बैंक के सीईओ पीएन यादव, उप पंजीयक सहकारिता सुधीर कैथवास एवं प्रभारी डीएसओ सुनील बोहित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!