नाबालिक को दस्तयाब कर 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार…
तलवार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से तलवार जप्त…
आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी भेरूंदा के मार्गदर्शन में स्थाई एवं फरार वारंटीयो की धर पकड़ में कार्यवाही करते हुए, भेरुन्दा पुलिस ने दिनांक 28.03.2024 को विशेष मुहिम चलाई गई। जिसमें 7 वारंटीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
वारंटियों के नाम:– 1. बसंत राम पिता रणजीत सिंह यादव उम्र 60 साल निवासी ग्राम अतरौलिया, 2. रामनिवास पिता बसंत राम यादव निवासी अतरालिया, 3. गोविंद पिता मांगू नाथ उम्र 60 साल निवासी ग्राम सातदेव, 4. राजेश पिता कैलाश पवार उम्र 32 साल निवासी ग्राम रामनगर, 5. धर्मेंद्र नाथ पिता महेश नाथ उम्र 32 साल निवासी ग्राम बाला गांव, 6. आनंद कोर्ट छोटेलाल शाह पिता मूलचंद शाह उम्र 72 साल निवासी ग्राम सातदेव, 7. राम सिंह पवार पिता राम चरण पवार निवासी बाला गांव।
नाबालिक को दस्तयाब कर 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया…

दिनांक 25.03.24 को फरियादिया द्वारा अपनी नाबालिक बालिका के अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण करने की रिपोर्ट करने पर थाना भैरूंदा में अपराध क्र 118/24 धाराः-363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नाबालिग बालिका की शीघ्र दस्त्याबी हेतु वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके पालन में प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए गठित टीम द्वारा विवेचना के दौरान 24 घंटे में नाबालिग की दस्त्याबी की जाकर उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपहृता से पूछताछ कर कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376, 120 बी भादवि एवं 3/4 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। प्रकरण में तुरंत ही फरार आरोपी 1. दिलीप बचानिया पिता गौरेलाल उम्र 20 साल निवासी कांटाफोड जिला देवास, 2. दिलीप कर्मा पिता सोभाराम कर्मा उम्र 31 साल निवासी कांटाफोड जिला देवास को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपीगण को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
तलवार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से तलवार जप्त…

दिनांक 28.03.24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सीहोर नाका चौराहे पर एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर गदर कर रहा है कि सूचना पर थाना भेरूदा के पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को तलवार सहित हिरासत में लिया गया।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कपिल शर्मा पिता विनय शर्मा उम्र 24 साल निवासी गुड बाजार भैरूंदा सीहोर का होना बताया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत तलवार जप्त की जाकर और माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल कराया गया।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।
