पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं शशांक गुर्जर एस.डी.ओ.पी. बुधनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज पंकज वाडेकर को थाना क्षेत्र में अपहरण के प्रकऱण में तत्काल नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे। उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अपराध क्र 78/24 धारा 363 भादवि में नाबालिग बालिका का पता लगाकर दस्तयाबी कर सफलता प्राप्त की है।
घटना क्रम – दिनाँक 30.03.2024 को फरियादिया निवासी खटपुरा गुथानिया थाना शाहगंज जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया की मेरी नाबालिक लडकी कोई व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर तत्काल थाना शाहगंज पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – उक्त प्रकरण में विवेचना के दोरान अपहतृ (नाबालिग) बालिका की तलाश हेतु टीम गठित की गई तथा तलाश हेतु मुखबीर लगाए गए । मुखबिर एवं तकनिकी आधार पर पता चला की अपहतृ बालिका खटपुरा के जंगल में है जिस आधार पर टीम को खटपुरा के जंगल में रवाना किया गया। जहाँ पर अपहर्ता की सर्चिंग कर जंगल से दस्तयाब कर पीडिता को उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहगंज पंकज वाडेकर, उप निरी जिनास्तिका धुर्वे, प्रआर 569 सचिन जाट, आर 519 अनुज यादव, आर 279 संजीव राजपूत, आर 700 संदीप मेहर, मआर 251 प्रीति अग्रवाल, मआर 909 सरीखा चौहान एवं थाना शाहगंज पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
शाहगंज पुलिस की कार्यवाही…
