350 क्वाटर अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश अनुसार जिले में अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना जावर निरीक्षक रामनारायण मालवीय के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

कायर्वाही:- जावर पुलिस पार्टी को भ्रमण के दौरान ग्राम कजलास थाना जावर में सिद्दू लाल मालवीय की दुकान के पीछे आरोपी अंबाराम पिता मुंशीलाल नि इंदिरा कॉलोनी कजलास को 7 पेटी देशी मदिरा शराब प्लेन जिसमे कुल 350 क्वार्टर कीमती 24500 रुपए करीबन है, को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है । जिस पर थाना जावर में अप 86/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया ।

सराहनीय कार्य :- निरीक्षक थाना प्रभारी जावर आर एन मालवीय, उपनिरीक्षक बी एल वर्मा, प्र आर आत्माराम, प्र आर रामभरोष, आर पवन, आर मनोज, सै राहुल रहे।

कोतवाली पुलिस ने 07 साल से फरार स्थाई वारंटी को 02 वारंटो मे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश पेश किया

आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार वारंटीओं की धरपकड़ में थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर 31 मार्च 2024 को 07 वर्ष व 3 वर्ष से दो स्थाई वारंट में फरार वारंटी अनिल पिता स्व. भगवान प्रसाद पाराशर उम्र 40 साल निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी गंज को कालका मंदिर बाजार से गिरफ्तार कर उक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका- उनि मनोज मालवीय, प्र. आर. 729 महेंद्र मेवाड़ा, प्र. आर. 182 महेन्द्र कुमार, आर. 379 चंद्रप्रताप, आर.266 चंद्रभान सेन की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!