– भैरुंदा नगर में राय साहब भँवर सिंह शैक्षणिक संस्थान द्वारा नगर में स्कूल व कॉलेज के बाद अब बच्चों के लिए यूरो किड्स शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया है। जिसमें बच्चों को बड़े शहरों की तर्ज पर कई प्रकार की सुविधा मिलेगी।
भैरुंदा नगर नीलकंठ रोड शासकीय महाविद्यालय कॉलेज के सामने राय साहब यूरो किड्स स्कूल का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बड़े शहरों में छोटे बच्चों को सुविधा मिलती है। ठीक उसी तर्ज पर नगर भैरुंदा में भी छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा से संबंधित सुविधाएं मिलेंगी। इसको लेकर सौठिया परिवार ने यह अभिनव प्रयास किया है।
संस्था के संस्थापक ठाकुर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बच्चों का भौतिक विकास 03 वर्ष की आयु से ही प्रारंभ हो जाता है। हमने खेल के माध्यम से बच्चों को विकसित करने का बिड़ा उठाया है और आज राय साहब यूरो किड्स संस्थान का शुभारंभ किया है।








