मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने निकले कलेक्टर प्रवीण सिंह ने लाडक़ुई स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर प्रवेश उत्सव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन कर रही छात्राओं के बीच पहुंचकर एक छात्रा विनिता की थाली से मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा और पूछा कि तुम्हें प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन कैसा दिया जा रहा है। इस दौरान छात्राओं ने अलग-अलग दिन मिलने वाले मीनू की जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने विनिता को अपनी जेब से पैन निकालकर भेंटकर उसके सिर पर हाथ रखकर कहा कि अच्छे से पढ़ाई करोगे तो आईएस अधिकारी बनोगे। चर्चा के दौरान बच्चों ने बताया कि संस्था में मध्यान्ह भोजन कक्ष जर्जर हो चुका हैं इस पर कलेक्टर ने तत्काल एक लाख रुपए की राशि कक्ष के लिए स्वीकृत की।
कलेक्टर ने विनिता को अपनी जेब से कलम निकालकर भेंट की।
उल्लेखनीय हैं कि जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह व एसपी मयंक अवस्थी सोमवार को जिले के इछावर व भैरूंदा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उनके द्वारा सिंहपुर व लाडक़ुई के मतदान केंद्रों पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान यहां पर मौजूद लोगों से चर्चा करते हुए उन्होंने अपील की कि लोकतंत्र में हर एक वोट बहुमूल्य है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी होना चाहिए। इसके लिए चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे। इसके बाद कलेक्टर लाडक़ुई स्थित हायर सेकंडरी, माध्यमिक स्कूलों में भी पहुंचे। जहां उन्होंने प्रवेश उत्सव की प्रक्रिया देखकर खुशी जाहिर की। साथ ही निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया जाये। बच्चों के अभिभावकों से भी संपर्क कर उन्हें जागरूक किया जाये जिससे कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थित बढ़ सके।
इस दौरान उनके साथ जनपद सीईओ प्रबल अरजरिया, तहसीलदार सौरभ शर्मा, नायब तहसीलदार संदीप गौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।





