लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं रुपये किये आरोपी से जप्त…
– दिनांक 03 अप्रैल2024 फरियादी सचिन साहू निवासी अहमदपुर ने थाना अहमदपुर आकर सूचना दिया की मैं एस.के फ्युल पम्प अहमदपुर पर काम करता हूं। शाम करीब 06 बजे मलखान मीणा एवं उसके अन्य दो साथी पलसर मोटर सायकल से आये और मेरे साथ काम करने वाले सहदेव के साथ मारपीट करने लगे और उसे छुरा दिखा कर पैसे छीन लिये एवं उसे जबर जस्ती मोटर सायकल पर बैठा कर ले गये फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध लूट, अपहरण एवं आयुद्ध अधिनियम की विभिन्न धाराओ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी एवं अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग निर्देशन एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेत्रित्व में तत्काल एक टीम घठित कर आरोपियों की तलाश एवं अपहरत की सकुसल दस्तायाबी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस टीम थाना प्रभारी अहमदपुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशो के अनुरुप कार्यवाही करते हुए घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अपरहत सहदेव को सकुशल दस्तयाब कर घटना के सह आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
लूट एवं अपहरण की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी मलखान मीणा जो की आदतन अपराधी है। पूर्व में भी इसके विरुद्ध अनेक गम्भीर अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी मलखान मीणा एवं उसके सहयोगी द्वारा अहमदपुर दोराहा रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात करने की योजना बनाई गई थी।
दिनांक 03 अप्रैल 2024 को मलखान एवं उसके साथियो द्वारा योजना अनुरुप एक मोटर सायकल पर पेट्रोल पम्प पर पहुचे एवं पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कार्यचारी जिसे रुपये जेब में रखते हुए देखा एवं योजना बद्ध तरीके से उसके साथ मारपीट कर चाकू की नोक पर लूट की घटना को अन्जाम दिया गया पकडे न जाए, इस डर से पेट्रोल पम्प कर्मचारी को जबर जस्ती मोटर सायकल पर बैठा कर ले गए थे। जिसे अहमदपुर पुलिस द्वारा उक्त दिनांक को ही मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी एवं प्राप्त जानकारी के अनुसार हिनोती के जंगल में रात्रि सर्चिंग में घेरा बंदी कर पकडा एवं आरोपीगणो द्वारा अपहत को जहाँ मारपीट कर जंगल में बांध कर रखा गया था। वहाँ से सकुसल दस्तयाब किया गया। घटना के अन्य आरोपी गण अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये थे। उसमे से एक आरोपी प्रदीप गुर्जर को मुखबिर सूचना पर अहमदपुर पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया। एवं घटना दिनांक को अपरहत से लूटे गये रुपये भी बरामद किये गए। प्रकरण के अन्य आरोपी कि तलाश जारी है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
आरोपी के नामः-
1 मलखान पिता प्रेमनारायण निवासी ग्राम मंडखेडा।
2. प्रदीप गुर्जर पिता हरिसिहं गुर्जर निवासी नाईहेडी।
3. प्रकाश गुर्जर पिता दशरत गुर्जर निवासी नाईहेडी ।
घटना के मुख्य आरोपी (मलखान) का अपराधिक रिकार्ड...
क्र अपराध क्र धारा थाना/जिला
1. 49/1997 धारा 25 आर्म्सएक्ट थाना अहमदपुर जिला सीहोर
2. 54/1999 25 आर्म्सएक्ट थाना अहमदपुर जिला सीहोर
3. 405/1999 294, 323, 506, 336, 34 भादवि थाना बैरासिया जिला भोपाल
4. 22/2000 25, 27आर्म्सएक्ट थाना अहमदपुर जिला सीहोर
5. 118/2000 302, 201, 34 भादवि थाना अहमदपुर जिला सीहोर
6. 2/2004 147,148,149,307 भादवि 25/27 आर्म्सएक्ट इजाफा धारा 302 भादवि थाना अहमदपुर जिला सीहोर
7. 66/2003 341,323,506,34 भादवि थाना अहमदपुर जिला सीहोर
8. 69/2003 341,323,506,34 भादवि थाना अहमदपुर जिला सीहोर
9. 333/2005 392 भादवि थाना बैरासिया जिला भोपाल
10. 65/2005 194,323,506,34 भादवि
11. 184/2005 224 भादवि थाना कौहेफिजा भोपाल
12. 249/2013 324 भादवि थाना मंडी जिला सीहोर
13. 43/23 458,294,323,324,427,506,34 भादवि इजाफा धझारा 325 भादवि थाना अहमदपुर जिला सीहोर
14. 81/24 394,365,366 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना अहमदपुर जिला सीहोर
जप्त शुदा मस्रुकाः– घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल, छुरा एवं नगदी
सराहनीय योगदानः- उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर, सउनि पर्वत सिंह मीणा, सउनी सुरेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक राजेश मालवीय, आरक्षक 247 वीरेन्द्र, आरक्षक 694 वीरेन्द्र, आरक्षक 81 राजाबाबू, आरक्षक 515 भगवान सिह, आरक्षक 491 राधेश्याम, आरक्षक 675अरवेंद्र, आरक्षक 737 सत्य नारायण, आरक्षक 645 महेन्द्र मीणा, महिला आरक्षक 251प्रीति अग्रवाल सैनिक 184 कुमेर सिंह, सैनिक तेजसिंह, सैनिक कृष्णपाल सिंह, सैनिक जयराज सिंह की सराहनीय काम रहा है।
