प्रकरण में शामिल 02 बाल अपचारी, 01 आरोपी गिरफ्तार…
– दिनांक 03.04.2024 को फरियादी निवासी कुरी नयापुरा द्वारा रिपोर्ट किया कि इसकी नाबालिग लड़की उम्र 13 साल 05 माह को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया हैं की रिपोर्ट पर थाना भैरूंदा सीहोर में अपराध क्रमांंक 149/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं दीपक कपूर एसडीओपी भेरुन्दा के मार्गदर्शन में शीघ्र नाबालिग की दस्तयाबी करने हेतु निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक जी एस दांगी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर नाबालिग बालिका को विधिवत दस्तयाब किया गया और बालिका के कथन के आधार पर प्रकरण में तीन आरोपीगण के विरूद्ध धारा 366, 376(3), 120 आईपीसी एवं धारा 3/4 पोक्सो एक्ट का इज़ाफा किया गया, तथा प्रकरण में संलिप्त आरोपी 01.सुरेश पिता दादर सिहं बारेला उम्र 30 साल एवं 02 बाल अपचारी. को विधिवत हिरासत लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय एवं बाल अपचारी को बाल न्यायालय पेश किया गया हैं।
सराहनीय भूमिका– उपनिरी. पूजा, उपनिरी. राजेश यादव, आर. राजीव, आर. दीपक
