01 वारंटी माखन उर्फ मक्कू से धारदार छुरी बरामद…
वर्तमान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गुण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीएस दांगी के नेतृत्व में फरार वारंटी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा स्थाई एवं फरार वारंटी की धर पकड़ में कार्रवाई करते हुए दिनांक 05 अप्रैल 2024 को विशेष मुहिम में पिछले 05 साल से फरार 02 स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफ़लता हासिल की हैं।
जिसमे से एक वारंटी की तलाश पतारसी के दौरान वारंटी माखन उर्फ मक्कू पिता प्रभू बंजारा उम्र 35 साल निवासी बसंतपुर लाड़कुई को वन विभाग की चौकी बसंतपुर के पास से एक धारदार छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। फरार वारंटी के विरुद्ध अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पृथक से पंजीबद्ध किया गया।
नाम पता आरोपी/वारंटी-
1. माखन उर्फ मक्कू पिता प्रभू बंजारा उम्र 35 साल निवासी बसंतपुर लाड़कुई
2. विक्रम मीना पिता बद्रीप्रसाद निवासी गुलरपुरा भैरूंदा
सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में उपनिरी. राजेश यादव, प्र आर. महेंद्र सिंह, प्र.आर. 176 दिनेश जाट, आर. रितेश जाट की भूमिका रही हैं।
