खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। नामांकन फार्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते निरस्त किया गया है। जीतू पटवारी ने कहा है कि ये लोकतंत्र के साथ मजाक है जनता के वोट के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
वही जानकारी के अनुसार निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन पत्र में एक स्थान पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर न होने और मतदाता सूची की सत्यापित प्रति संलग्न न होने के आधार पर नामांकन निरस्त कर दिया गया। विपक्ष्री दलों के राष्ट्रीय स्तर पर हुए गठबंधन के अंतर्गत कांग्रेस ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी।
सुरेश कुमार, कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी
दीप नारायण यादव (प्रत्याशी पति)
पांच नामांकन रद, 14 प्रत्याशी मैदान में
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच में सपा प्रत्याशी समेत पांच अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद हो जाने के बाद अब यहां 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी सोमवार को दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारी से नाम वापस ले सकेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा, बसपा के कमलेश कुमार समेत 12 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। खजुराहो में 26 अप्रैल को मतदान होना है।
