शाहंगज पुलिस ने देशी एवं अंग्रेजी 115 लीटर अवैध शराब की जप्त…

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये एंव जिला सीहोर में माफियाओं के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान में सक्रिय माफियाओं के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग व एसडीओपी शशांक गुर्जर के सतत् मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना शाहंगज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व मे कार्यवाही की गई।
आज दिनांक 06 अप्रैल 2024 को थाना प्रभारी को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि नानंदेर एवं कुसुमखेडा के बीच नाले पर बन रहे पुल के नीचे एक व्यक्ति अवैध दारू विक्रय करने की नियत से बैठा हुआ है सूचना की तस्दीक मे हमराही फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये पते स्थान कुसुमखेडा रोड के पुल के नीचे पंहुचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अंकित धुर्वे पिता रमेश धुर्वे उम्र 23 साल निवासी 12 बंगला नरेन्द्र नगर ईटारसी थाना ईटारसी जिला नर्मदापुरम का होना बताया जिसके पास से अवैध शराब के पैक कार्टुन व कुछ अधखुले कार्टून मिले जिन्हे पृथक पृथक खोलकर चैक करने पर अंग्रेजी एवं देशी शराब कुल मात्रा 115 लीटर कुल कीमती 83,590/-रूपये की मिली। जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी अंकित धुर्वे का जुर्म अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से आरोपी अंकित धुर्वे को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

संपूर्ण कार्यवाही मे योगदान –निरीक्षक पंकज वाडेकर, उनि जिनास्तिका धुर्वे, उनि बी.एल. मालवीय, सउनि दिनेश प्रसाद शर्मा, सउनि करण सिंह परमार, आर. 88 नरेन्द्र चौरे, आर. 831 सचिन इनवाती, आर. 702 दिनेश गठोले, आर. 241 दीपक, आर. 310 आकाश, सैनिक 93 चिन्तामन साहू के द्वारा अवैध शराब के आरोपी को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!