बुधनी के शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जनवासा में 02 पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी युवक ने जानवासा निवासी युवक पर बंदूक से 2 फायर कर दिए , दोनो फायर घर की छत से किए गए, हालाकि फायरिंग में ग्रामीण बाल बाल बच गया, विवाद की वजह ग्राम जनवासा से निकलने वाले रेत के डम्फरो से अवैध वसूली बताई गई हे।
फायरिंग का वायरल बिडीओ…
आपको बता दे पूर्व में भी जनवासा रेत खदान पर असमाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग की घटनाएं हो चुकी है, फिलहाल हुई ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वही उनके द्वारा फायरिंग में इस्तेमाल किए हथियार की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी, पंकज बाडेकर शाहगंज
