
वर्तमान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टि गत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गुण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे। इसी कर में अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु थाना कोतवाली से पुलिस टीम गठित की गई ।
टीम गठित कर आज दिनांक 07 अप्रैल 2024 को
वारंटी को गिरफ्तार किया जो निम्न है।
- जेएमएफसी भोपाल न. आर टी नंबर 1989/20 धारा 138 एनआई एक्ट मे फरार स्थाई वारंटी ओमप्रकाश राय पिता चुन्नीलाल राय उम्र 52 साल निवासी ग्राम कलर मोहल्ला कस्बा सीहोर को तिलक पार्क के सामने सीहोर से गिरफ्तार किया गया। उक्त वारंटी को माननीय न्यायालय भोपाल पेश किया।
सराहनीय भूमिका– उ.नि. लोकेश सोलंकी, प्रधान आर. राकेश अहिरवार, प्रधान विजय बोबडे, प्रधान आर. उग्रसेन गौतम आर. 379 चन्द्रप्रताप परमार की सराहनीय भूमिका रही।
