मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टि गत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गुण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु थाना पार्वती से पुलिस टीम गठित की गई।
वर्ष 2019 में माननीय न्यायालय से जमानत से फरार तथा स्थाई वारन्टी के निवास स्थान पुलिस के द्वारा समय समय पर दबिश दी गई, लेकिन स्थाई वारन्टी की गिरफ्तारी का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन स्थाई वारन्टी पुलिस की गिरफ्त से फरार था। दिनांक 06 अप्रैल 2024 की रात्री में मुखबिर सूचना के आधार पर टीम ने फरार स्थाई वारन्टी के घर ग्राम भीलाखेडा थाना बरोठा जिला देवास पर दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि चिन्मय मिश्रा, प्र.आर. 732 दिनेश सिसोदिया प्र.आर. 46 मनोज, आर. 429 राजकुमार, आर. 826 सचिन कालेन, आर. 810 गोपाल, म.आर. 756 रंजना तथा थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
