आष्टा नगर के वार्ड 17 में घर के बाहर रोड पर खड़ी एक कार में रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति ने कार मे लगाई आग का बिडीओ सोशल मिडिया पर वायरल, इस घटना मे उक्त कार पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गई।
कार मे आग लगाने का बिडीओ वायरल…
वही वायरल बिडीओ में एक व्यक्ति कार मे आग लगाकर भागता देखा गया, उक्त कार कुछ ही समय मे धू-धू कर जल गई। वही मौजूद लोगो ने पुलिस को भी सूचना दी, पुलिस भी रात्रि में ही मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आज पर काबू पाया गया।
धू-धू कर जली कार…