– मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार में एक इनोवा कार ने दो-तीन पहिया वाहनों को रौंदते हुए, सड़क पर खड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दी। लोगों को टक्कर मारने के बाद कार चालक वहां से भाग निकला। ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना में एक ही परिवार के करीब 05 सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन महिलाएं, दो बच्चियां और एक पुरुष शामिल बताए जा रहे है।
घटना सीसीटीवी मे केद…
मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना शुक्रवार देर रात हुजरात कोतवाली थाना क्षेत्र के माधव गंज के एक व्यस्त बाजार में हुई, बताया जा रहा है कि रॉक्सी टॉकीज की ओर से एक तेज रफ्तार से इनोवा कार माधव गंज की ओर आ रही थी। तभी अनियंत्रित होकर कार बिजली के पोल में जा घुसी। इस दौरान कार ने सड़क पर तीन दो पहिया वाहनों के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दी।
वहीं कुछ दूर जा कार एक विधुत पोल से टकरा गई, जुटी भीड़ ने ड्राइवर के साथ हाथापाई कर दी, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ड्राइवर को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
