– दिनांक 12.04.24 को नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना भैरूंदा में दो आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 173/24 धारा 376, 452, 120 बी भादवि एवं धारा 3/4, 16/17 पक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगण को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरूँदा के 03 नेतृत्व में टीम गठीत की गई।
गठित टीम द्वारा आरोपी
1. अभिषेक कीर पिता कालूराम कीर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम छीदगांव
2. अनार सिंह अखंडे पिता नारायण सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पलासपुर पोस्ट धाबड़ी जिला खंडवा को ग्राम डीमावर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेजा गया।
