ग्रामीण ने दिखाई सूझबूझ कमरे में किया बंद, भोपाल से आई रेस्क्यू टीम ने करीब 3 घँटे किया रेक्सयू, मिली सफलता…

– भैरुंदा क्षेत्र अंतर्गत वन परिक्षेत्र लाड़कुई के ग्राम किशनपुर में बीती देर रात्रि को तेंदुआ शिकार की तलाश करते-करते गांव में दस्तक दी और जंगल से लगे खेत पर बने घर में घुस गया।

बताया जा रहा है कि घर के सदस्य जब बाहर आंगन में बैठे थे। तब ही तेंदुआ पीछे के गेट से कमरे मे दाखिल हो गया ओर समान गिरने की आवाज आई तो देखने पर तेंदुआ कमरे मे नजर आया। जिसे देख घरवालों के होश उड़ गए औऱ हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को कमरे में बंद कर दिया। वही वन अमला द्वारा कमरे के दोनो गेट पर तगत व अनाज की बोरी लगा बंद कर दिया। वही वन परिक्षेत्राधिकारी प्रकाश उईके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिसके उपरांत सुबह वन अमले द्वारा मुस्तैदी से मोर्चा संभाला, और करीब सुबह 11 बजे भोपाल से रेसक्यू टीम ग्राम किशनपुर पहुंची, रेस्क्यू टीम द्वारा मकान का मुआयना करने के बाद रेस्क्यू प्रारंभ किया। करीब तीन घंटे कि कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मादा तेंदुए उम्र दो वर्ष के करीब को घर से बाहर निकाला गया।
ग्रामीण ने दिखाई सूझबूझ–

बता दे कि घटना तकरीबन बीती रात्रि 8:00 बजे की बताई जा रही है। ग्राम किशनपुर निवासी पहलाद पिता विश्राम के घर मे तेंदुआ अचानक जंगल की ओर से आया ओर घर के अंदर घुस गया। तेंदुआ को देख घरवालो मे भय का माहौल है। वही तेंदुआ घर के अंदर बनी स्लैप पर चढ़कर बैठ गया। वही ग्रामीण रामचरण ने बताया कि रात में जंगल के रास्ते पीछे के गेट से मकान मे तेंदुआ दाखिल हुआ। उस दौरान घर में परिवार मौजूद था। वही समझदारी का परिचय देते हुए गेट पर खटिया लगा दी और परिवार को बाहर कर लिए इसके बाद नाके पर पहुंचकर नाकेदार साहब को सूचना दी।
इनकी रही भूमिका–
रेस्क्यू ऑपरेशन में वन मंडलाधिकारी एमएस डाबर, उप वनमंडलाधिकारी राजेश शर्मा सीहोर, उप वन मंडलाधिकारी सुश्री सुकृति ओसवाल, वन परिक्षेत्राधिकारी प्रकाश उईके, सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी देवीसिंह भॉबर, शरद रंजन, बीटगार्ड यशवंत गोयल, राजेश शुक्ला, ओम गोयल, राहुल परमार, अमरसिंह रावत, अरूण पठारी, विनय सोलंकी की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

इनका कहना है।
ग्राम किशनपुर मे पहलाद पिता विश्राम के मकान मे तेंदुआ घुसा गया था। जिसे भोपाल से आई रेस्क्यू टीम द्वारा तेंदुए का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। जिसे भोपाल ले जाया जा रहा है।
एमएस डाबर, वन मंडलाधिकारी, वन मंडला सीहोर
सफलता पूर्वक किया रेस्क्यू…
