– लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने ‘अब की बार 400 पार’ का नारा दिया है। इसके साथ ही पार्टी ‘मोदी की गारंटी’ का भी जोर-शोर से प्रचार कर रही है। 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नजर हैट्रिक लगाने पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होने की कवायद में जुटी है।
संसदीय क्षेत्र भोपाल पर भी बीजेपी की बेहतर जीत हो इसलिए बीजेपी अपने दमखम से तैयारी में जुटी हुई है। सीहोर जिले के मंडलो में भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई।
अहमदपुर मंडल में भी भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा विधायक सुदेश राय की मौजूदगी में चरनाल के गायत्री गार्डन में बैठक सम्पन हुई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सहित भाजपा नेता मौजूद रहे।
भाजपा सांसद प्रत्याशी, आलोक शर्मा
सुदेश राय, विधायक सीहोर



