विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षकों ने एसएसटी जॉंच नाके और एआरओ कार्यालय का किया निरीक्षण
प्रेक्षकों ने बैठक कर चुनाव तैयारियों की ली जानकारी
– विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भारत निवार्चन आयोग द्वारा विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री मेहुल भारत जैन (आईआरएस) तथा सुश्री अनन्या सिन्हा (आईआरएस) ने कलेक्टर कार्यालय में बैठक कर विदिशा एवं भोपाल संसदीय लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दोनों व्यय प्रेक्षकों ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कढ़ाई से पालन करें।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने दोनों व्यय प्रेक्षकों को निर्वाचन खर्चें की निगरानी के लिए की गई व्यवस्थाओं, वीडियो अवलोकन दलों, उड़नदस्तों सहित वीडियोग्राफी, मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण टीम आदि तैयारी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत बुधनी एवं इछावर विधानसभा तथा भोपाल संसदीय क्षेत्र के तहत सीहोर विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
बुधनी में 363, इछावर में 275 तथा सीहोर में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत बुधनी विधानसभा में 276599 मतदाता तथा इछावर विधानसभा के अन्तर्गत 226913 मतदाता है। इसी प्रकार भोपाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सीहोर विधानसभा में 223652 मतदाता है।
बैठक में एसपी मयंक अवस्थी जिले की तीनों संसदीय क्षेत्रों की कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा अभी तक की गई कार्यवाहियों से अवगत कराया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, एसडीएम इछावर जमील खान, सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
व्यय प्रेक्षकों ने कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न निर्वाचन सेल का निरीक्षण किया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री मेहुल भारत जैन तथा सुश्री अनन्या सिन्हा ने कलेक्टर कार्यालय में चल रही विभिन्न निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण किया और विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पेड न्यूज मॉनिटरिंग सेल, निर्वाचन व्यय लेखा सेल, जिला कन्ट्रोल रूम, वीवीटी आदि कक्षों का निरीक्षण कर निर्वाचन संबंधी कार्यवाही को देखा। इस दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संचालित किए जा रहे विभिन्न सेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, एसडीएम इछावर जमील खान, सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
एसएसटी जांच नाके का व्यय प्रेक्षक ने निरीक्षण किया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री मेहुल भारत जैन ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ऑवलीघाट में बनाए गए एसएसटी जांच नाके में वाहन चेकिंग एवं तलाशी की कार्यवाही का निरीक्षण किया। भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुश्री अनन्या सिन्हा ने सीहोर एआरओ कार्यालय का निरीक्षण भी किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी तन्मय वर्मा ने सीहोर विधानसभा के निर्वाचन तैयारियों की जानकारी दी।
व्यय प्रेक्षक श्री जैन ने जांच नाके में रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया तथा जांच दल के कर्मचारियों से वाहन चेकिंग की व्यवस्था, बेरिकेडिंग, वाहनों की तलाशी, जब्ती आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित सीमा से अधिक नगदी एवं निर्वाचन को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्रियों की सघन जांच की जाए। श्री जैन ने भैरूंदा सर्किट हाउस में बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों ने निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली, साथ ही व्यय लेखा दल को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, सहायक रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम बघेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी तथा एसडीओपी दीपक कपूर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
