– वन विभाग द्वारा धर-पकड़ की कार्यवाही लगातार की जारी है, वही विगत दिनो वन प्रांगण मे रखी सागौन की सिल्ली चुराने का मामला सामने आया, जिसमे विभाग द्वारा एक मोटरसाइकल पल्सर सहित तीन होगा को हिरासत मे लेकर कार्यवाही की गई।
वही दूसरे दिन ग्राम नवलगांव के करीब तीन दर्जन लोग वन परिक्षेत्र लाड़कुई पहुंचे, ओर वन विभाग की कार्यवाही को झूठा व बेबुनियाद बताते हुए, पल्सर मोटरसाइकल छोड़ने की बात की, लेकिन वन विभाग द्वारा यह कहते हुए मना कर दिया की। उक्त तीनो लोग चोरी करते हुए पकड़े गए ओर वन कर्मी को धमकी दी गई है।
इसके उपरांत ग्रामीण अपने साथी प्रदीप बारेला निवासी नवलगांव के साथ थाना भेरुंदा पहुंचे ओर उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन सौपते हुए, मामले में जाॅच की बात कही।
ओर आवेदन में उल्लेख किया, कि वन कर्मी रायसिंह दो लकड़ी चोर परसराम पिता जगन निवासी ग्राम कनेरिया एवं राकेश पिता टीकाराम निवासी ग्राम सेवनिया को पकड़कर रेंज में ले जा रहे थे। उसी समय में मोटर साइकिल द्वारा लाड़कुई से अपने घर नवलगाँव जा रहा था, उसी समय हेल्पर साहब मुझे रोककर अपने साथ रेंज में ले गये। मेरा इस केस से कोई लेना-देना नही है में तो अपने घर जा रहा था। और रेंज में ले जाने के बाद डिप्टी साहब ने मेरे साथ मारपीट की। हेल्पर रायसिंह खुद बोल रहा है कि मैं निर्दोष हूॅ, परंतु डिप्टी साहब नही मान रहे है। और रायसिंह को बयान करने से मना कर रहे है। मेरे पास मेरी मोटर साइकिल थी उसको भी डिप्टी साहब ने रेंज में खड़ा कर लिया, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर MP37-ZE-0494 है। मेरे ऊपर वन विभाग वालों ने झूठा केस बनाया और मेरी गाड़ी के ऊपर सागौन की सिल्ली उन्होंने स्वंय रखकर गाड़ी की फोटो खीची और झूठा केस बनाया है। में चाहता हूॅ कि इसकी जाँच की जाये और सच्चाई को सामने लाया जायें। जब मेरे गाँव के मुखिया और वरिष्ठजन रेंज में डिप्टी साहब के पास गये तो उन्होंने कोई जबाब नही दिया।
सौपे आवेदन मे वन विभाग पर कई आरोप लगाते हुए, जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
