– मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बने हर मतदाता- कलेक्टर सिंह लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने कलेक्ट्रेट में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर का शुभारंभ कर अभियान की शुरुआत की इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी सहित अनेक अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह के निर्देश पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और अधिक से अधिक मतदान कराने को टृष्गित रखते हुये पूरे जिले में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों में शपथ, हस्ताक्षर, रंगोली, रैली, दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर, स्टीकर, निबंध लेखन सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं से 7 और 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन के स्वयं के विवेक से अपने मताधिकार का उपयोग करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है और इस महापर्व पर लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं देश के विकास में सहभागी बनने के लिए सभी मतदाता बढ़-चढ़कर मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा है कि सभी युवा मतदाता, जो पहली बार वोट कर रहे है, वे सभी अवश्य मतदान करें।